banner
हमारे बारे में

पूज्यपाद सांई परमानन्द साहिब जनों का जन्म 14 जनवरी 1898 में सिन्ध, शिकारपुर के सेठ चोकसराम मोतीराम चुग आसरानी के घर में एक अवधूत "ज्यों का त्यों" नामक महापुरूष के आर्शीवाद से हुआ था। दो तीन वर्ष बाद जब वही अवधूत महापुरूष सेठ चोकसराम के बगीचे में पधारे और कहा कि आप के यहाँ राजयोगी बालक का जन्म हुआ है, जो कि एक बड़े महापुरूष के सम्पर्क में आएगा और पूरे कुल का कल्याण करेगा।...